Etah: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चार घायल, हालत नाजुक, रेफर

एटा में शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल युवक की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को गंभीर हालत में आगरा और अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास की है। यहां अगस्त 2021 में बाइक सवार रोहित कुमार (29) निवासी ककरावली थाना पिलुआ हादसे में घायल हो गया था। इसके बाद से घायल का आगरा में निरंतर उपचार चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमॉर्टम कराया है। थाना प्रभारी छत्तरपाल सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आलमपुर के पास बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुआ था। उपचार के दौरान आगरा में मौत होने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सकरौली थाना क्षेत्र स्थित जरानी चौकी के पास शुक्रवार की रात करीब 10 बजे कार की टक्कर से बाइक सवार राजू सिंह निवासी निनामई थाना दादों जिला अलीगढ़ और इसका ममेरा भाई समोद कुमार निवासी नगला लक्ष्मण थाना बागवाला घायल हो गए। जबकि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला चौबे मरथरा के पास बाइकों की भिड़ंत में ठाकुरदास निवासी गांव श्यौराई थाना मिरहची घायल हो गया। शहर में शिकोहाबाद रोड अबंतीवाई नगर साक्षी धाम के सामने बाइक सवार ने पैदल जा रहे अभि कुमार निवासी भगीपुर को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, चार घायल, हालत नाजुक, रेफर #CityStates #Etah #EtahPolice #SubahSamachar