Hisar News: जिले के 62 अस्पतालों में 312 आईसीयू, 904 आइसोलेशन बेड और 167 वेंटीलेटर

हिसार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरुआती दौर में जिले के 62 निजी और सरकारी अस्पतालों में 904 आइसोलेशन, 312 आईसीयू बेड और 167 वेंटीलेटर हैं। इसके अलावा 690 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। जिले में 37 बेसिक लाइफ सपोर्ट, 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा है। बुधवार को कार्यकारी पीएमओ डॉ. धमेंद्र और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेेजा ने अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया और वहां पर रखे उपकरणों को चला कर देखा। उनका कहना है कि जिले में बनाए कोविड अस्पतालों की अपडेट को कोविड-19 इंडिया पोर्टल पर डाल दिया है। जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल परिसर में सुबह अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग ऑफिसर भी उनके साथ थी। अधिकारियों के सामने नर्सिंग ऑफिसर ने उपकरणों को चला कर देखा। इसके बाद ऑक्सीजन के सभी प्वांइट चेक किए गए जो आइसोलेशन वार्ड में जाते हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि वार्ड में ऑक्सीजन, बीपी और प्लस जांचने की मशीन, मॉनिटर और वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई। अस्पताल में उपकरण, दवाइयां, वेंटीलेटर, पीपीई किट की पूरी व्यवस्था है।मास्क पहनने में नहीं दिखा रहे रुचिनागरिक अस्पताल के कुछ चिकित्सक और नर्सिक स्टाफ मास्क पहनने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। दवा लेने आ रहे मरीज और उनके तीमारदार बिना मास्क के आ रहे हैं। हालांकि चिकित्सक मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुुआ है ऐसे में मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिले में ऑक्सीजन की स्थिति अस्पताल लीटर प्रति मिनटसीएमसी 280गीतांजलि 210सिविल 200अग्रोहा 960सपरा 300सर्वोदय 250महात्मा गांधी 240सुखदा 250सिविल हांसी 200भारत 100आधार 300जिंदल 210 टन ऑक्सीजन गैस प्लांट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: जिले के 62 अस्पतालों में 312 आईसीयू, 904 आइसोलेशन बेड और 167 वेंटीलेटर #Health #CivilHospital #Corona #SubahSamachar