चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में बेटे ने मां पर किये थे 16 वार, जानिए क्या थी वजह
चंडीगढ़ सेक्टर-40 डी में दीपावली की सुबह एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मुरथल टोल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय आरोपी रवींद्र उर्फ रवि मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की पत्नी करीब एक साल पहले उसे छोड़कर सेक्टर-45 स्थित अपने मायके चली गई थी। उसकी एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है। तीन साल पहले आरोपी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बड़ा भाई सेक्टर-40 में परिवार के साथ रहता है और घटना के समय विदेश में था। परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। रवि पंजाब विश्वविद्यालय में क्लर्क था, जबकि उसके पिता भी पीयू में कर्मचारी रह चुके थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सुशीला के गर्दन, हाथ, पीठ, पेट और अन्य हिस्सों पर चाकू के 16 निशान मिले हैं । मृतका के गले के काफी अंदर तक चाकू घुस चुका था। पुलिस के अनुसार, मां ने खुद को बचाने की कोशिश की, इस दौरान आरोपी के भी हाथ में चोट और खरोंच आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:23 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में बेटे ने मां पर किये थे 16 वार, जानिए क्या थी वजह #CityStates #Chandigarh-punjab #Chandigarh #ChandigarhMurder #ChandigarhPolice #Crim #Murder #SonKillsMother #KnifeAttack #ForensicInvestigation #PoliceInvestigation #CrimeNews #SubahSamachar
