Pauri News: आरूषी ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
श्रीनगर। आनंदा इंटरनेशनल स्कूल ढामक की कक्षा पांच की छात्रा आरूषी ने महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में प्राथमिक शिक्षा विभाग की 12वीं राज्यस्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में चार मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता। साथ ही आरूषी ने कबड्डी में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। पूर्व में कोटद्वार में आयोजित जनपदीय मिनी गढ़देवा में भी आरूषी ने कबड्डी, 400 मी. दौड़ और लंबी कूद में मेडल जीतकर खिर्सू ब्लॉक को चैंपियनशिप दिलाई थी। देहरादून में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विद्यालय पहुंची आरूषी का शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता भंडारी, विद्यालय के निदेशक डाॅ. उत्तम सिंह भंडारी, व्यायाम शिक्षक सुदर्शन कुंवर, गौरव बुटोला, समन रावत आदि ने आरूषी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:10 IST
Pauri News: आरूषी ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड #AarushiWonGoldInTheStateLevelCompetition #SubahSamachar