अयोध्या: ध्वजारोहण समारोह में बदली रहेगी यूपी पुलिस की पोशाक, सूट-बूट में नजर आएंगे; तैयार हुईं विशेष ड्रेस

ध्वजारोहण कार्यक्रम में यूपी पुलिस खास लुक में दिखेगी। पीएम की सुरक्षा के आखिरी घेरे में सूट-बूट पहने पुलिस के लगभग 250 जवान नजर आएंगे। चुनिंदा जवानों के लिए यह विशेष परिधान तैयार किया जा रहा है। यह वीवीआईपी की सुरक्षा में लगी पुलिस के वीआईपी होने का एहसास भी कराएगा। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर ध्वज पताका फहराएंगे। इस आयोजन में पीएम के अलावा कई वीवीआईपी पहुंचेंगे, जिनकी सुरक्षा के लिए लगभग 15 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। पीएम का सुरक्षा घेरा पांच स्तरीय होगा। पहले स्तर में एसपीजी के जवान मोर्चा संभालेंगे। दूसरे पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) व तीसरे पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो मुस्तैद रहेंगे। चौथे स्तर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जिम्मा सौंपा गया है। आखिरी स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी व एसएसएफ के जवान होंगे। इसी घेरे के लिए पुलिस के लगभग 250 जवान तैयार किए जा रहे हैं, जो एसपीजी की तरह सूट-बूट में दिखेंगे। इनमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल होंगे। खेलकूद में शामिल रहने वाले पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता पर मौका दिया जाएगा। साथ ही अन्य कई मानकों पर उन्हें परखा जाएगा। यह लोग गहरे नीले कोट, आसमानी नीली शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे, जिसे ऑर्डर देकर तैयार कराया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 04:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अयोध्या: ध्वजारोहण समारोह में बदली रहेगी यूपी पुलिस की पोशाक, सूट-बूट में नजर आएंगे; तैयार हुईं विशेष ड्रेस #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaRamTemple #AyodhyaRamTempleFlagHoisting #CmYogiInAyodhya #SubahSamachar