Shravasti News: लक्ष्मन नगर बाजार में एक ही रात चार घरों में हजारों की चोरी

श्रावस्ती। सोनवा थानाक्षेत्र के लक्ष्मननगर बाजार में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने सोमवार रात चार घरों से हजारों रुपए का माल पार कर लिया। इसकी भनक न तो घर वालों को लगी न ही पुलिस को। मंगलवार सुबह परिवारीजनों को वारदात की जानकारी हुई तो चौकी पुलिस को तहरीर दी। लक्ष्मननगर निवासी भुवनेश शुक्ला का घर पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर भिनगा बहराइच मुख्य मार्ग पर स्थित है। सोमवार देर रात जब वे परिवार सहित घर के अंदर सोए थे तब दीवार से छत के सहारे घुसे चोर ने घर में अलमारी तोड़कर उसमें रखी नगदी, जेवर सहित अन्य सामान पार कर लिया। इसके बाद चोर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर बक्सा उठा ले गए। जिसे गांव के बाहर तोड़कर उसमें रखा सामान पार कर ले गए। इसी रात चोरों ने लक्ष्मननगर निवासी ढोंड़े तिवारी, मिट्ठूलाल मौर्य सहित एक अन्य के घर से भी हजारों रुपए का माल पार कर लिया। चारों पीड़ितों को घटना की जानकारी मंगलवार सुबह उठने पर हुई। पीड़ितों ने लक्ष्मननगर चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर चोरी का खुलासा करने व चोरी किए गए सामान को खोजने की मांग की है। चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Shravasti News: लक्ष्मन नगर बाजार में एक ही रात चार घरों में हजारों की चोरी #Crime #SubahSamachar