Ghazipur News: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला गो- तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

गाजीपुर जिले की जमानिया पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार की रात नहर पुलिया दिलाचवर मोड़ के पास मुठभेड़ में गो- तस्कर सभाजीत उर्फ शालू यादव को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। तलाशी लेने पर एक तमंचा, एक खोखा, दो कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की गई। क्या है पूरा मामला जमानिया सीओ अनिल कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानिया कोतवाली में दर्ज मुकदमा में पुलिस टीम पर फायरिंग कर मौके से फरार गो-तस्कर की गिरफ्तारी के लिए टीम विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर रही थी। इधर, जमानिया प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह टीम के साथ बरुईन- दिलदारनगर मार्ग पर भ्रमणशील थे। तभी एक बाइक सवार बिना नंबर प्लेट जमानिया के तरफ जाता दिखाई दिया, उसे पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार ने गति बढ़ा दी। प्रभारी निरीक्षक जमानिया सेकेंड मोबाइल सूचना देते हुए उक्त बाइक सवार की घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। उक्त सूचना को सही मानते हुए उक्त वाहन को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। नहर पुलिया दिलाचवर मोड़ के पास सामने से खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से तमंचे से एक राउंड फायर किया। इस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया गया तो गो-तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के पीएचसी जमानिया भेजा गया है। सीओ अनिल कुमार पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम बहरियाबाद थाना लछी रामपुर मिर्जापुर निवासी सभाजीत उर्फ शालू यादव बताया। तलाशी लेने पर एक तमंचा, एक खोखा, दो कारतूस और बिना नंबर का एक प्लेट बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ आजमगढ़ में एक, बहरियाबाद में एक और जमानिया में एक मुकदमा दर्ज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला गो- तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली #CityStates #Ghazipur #Varanasi #GhazipurNews #CrimeNews #GhazipurPolice #SubahSamachar