Pilibhit News: सीलिंग की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां

पीलीभीत। माधोटांडा क्षेत्र के गांव सिमरा ताल्लुके महाराजपुर गांव में सीलिंग की करीब 70 एकड़ जमीन पर कब्जे का विवाद रविवार को गर्मा गया। एक पक्ष के जमीन जोतने के लिए आगे आने पर दूसरा पक्ष भिड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।गांव में करीब 181 एकड़ जमीन राजस्व अभिलेख में सीलिंग के नाम दर्ज है। गांव में कुछ लोगों ने कब्जा शुरू किया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनने लगी। शनिवार को मामले की जानकारी के बाद कलीनगर तहसीलदार ने गांव पहुंचकर स्थिति को परखा। जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बाद भी कब्जेदार नहीं माने। रविवार को कब्जेदार फिर जमीन जोतने के लिए आगे आ गए। इसपर दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। मारपीट के साथ लाठियां भी चलीं। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के आठ लोगों को थाने लाई और शांतिभंग में चालान किया। मारपीट में महिला हसीना बेगम के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। मामले की शिकायत करने पहुंचे महिला को भी थाने में बैठा लिया गया। अरविंद कुमार, नन्कू यादव ने बताया कि गांव के करीब पचास लोगों ने अफसरों समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गांव के विकास, राजू, मनदीप, रुखसार, नसीमू, मंसूर पर सीलिंग की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया की जमीन पर विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसके बाद शांतिभंग में चालान कर दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: सीलिंग की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां # #Crime #SubahSamachar