Pilibhit News: शहर में दिनदहाड़े घर से सात लाख की चोरी
पीलीभीत। नए साल के दूसरे ही दिन ही एक चोर ने कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मोहल्ला मोहतसिम निवासी मोहित अग्रवाल के घर में परिवार वाले सोमवार को छत पर घूप में बैठे थे, नीचे चोर करीब सात लाख रुपये का माल चोरी करके ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है लेकिन उसके हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। मोहित अग्रवाल ने बताया कि वह सुबह नौ बजे दुकान चले गए। घर पर पत्नी पारुल और मां आशा अग्रवाल थीं। दोपहर करीब 12 बजे वह किसी काम से घर आए और पांच मिनट रुकने के बाद फिर दुकान चले गए। इस दौरान पत्नी छत पर धूप सेंकने और मां पड़ोस में चलीं गईं। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा खुला रहा। दोपहर करीब डेढ़ बजे चोर स्कूटी से आया। स्कूटी दरवाजे पर खड़ी कर घर में घुस गया। अलमारी का लॉक खुला था, यहीं लॉकर चाबी भी रखी थी। चोर ने चाबी से लॉकर खोला, और उसमें रखे चार लाख रुपये, बच्चे के जन्मदिन के दौरान मिले 50 हजार रुपये, सोने की छह अंगूठी, एक सोने की चेन, चांदी की पायल समेत करीब सात लाख का सामान चोरी कर ले गया। जब चोर घर से निकल रहा था इस दौरान व्यापारी की पत्नी और मां ने उसे देख लिया। पत्नी पारुल ने आवाज देकर रोकना चाहा लेकिन तब तक वह स्कूटी लेकर भाग गया। पारुल की सूचना पर मोहित अग्रवाल घर पहुंचे। अलमारी देखी तो उसमें रखी नकदी व जेवर नदारद थे। दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की, फील्ड यूनिट को बुलाया लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना को लेकर व्यापारियों में खासा रोष है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वे पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ---सीसीटीवी में चोर को खंगाल रही पुलिसएकता सरोवर चौकी प्रभारी मोहम्मद सैफ और ठेका चौकी प्रभारी सुल्तान ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मगर चोर का पता नहीं चल सका। पुलिस ने चोर की तलाश में कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं व्यापारी की पत्नी से चोर के हुलिया, कपड़ों और स्कूटी के रंग की जानकारी की। 000000घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। पुलिस के अलावा फील्ड यूनिट को लगाया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - सतीश शुक्ला, सीओ सिटी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
Pilibhit News: शहर में दिनदहाड़े घर से सात लाख की चोरी # #Crime #SubahSamachar