Pilibhit News: बीसलपुर में युवती ने जहर खाकर जान दी
बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास निवासी श्रीकृष्ण गंगवार की पुत्री पूजा (22) ने रविवार रात लगभग 11 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पिता ने किसी कार्रवाई से इन्कार किया है। गांव अमृता खास निवासी श्रीकृष्ण गंगवार ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा कौशल विकास केंद्र पर कंप्यूटर की ट्रेनिंग कर रही थी। रविवार को अवकाश होने के कारण वह नहीं गई थी। पूजा घर पर गांव के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। रविवार की शाम को पूजा ने घर में सबको खाना खिलाया। इसके बाद कमरे में जाकर रात दस बजे तक मोबाइल चलाती रही। रात 11:45 बजे पूजा के सिसकने की आवाज सुनकर श्रीकृष्ण की नींद खुल गई। श्रीकृष्ण ने पास जाकर देखा तो पूजा काफी जोरों से सिसक रही थी। पूछने पर उसने जहर खाने की बात बताई। पिता ने पूजा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
Pilibhit News: बीसलपुर में युवती ने जहर खाकर जान दी # #Crime #SubahSamachar