Fatehabad News: एनएसएस स्वयंसेवकों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

समैन। गांव अमानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में मंगलवार को स्वयंसेवकों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। स्कूल के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जयसिंह पानू ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी रघबीर नैन ने शिरकत की। खंड शिक्षा अधिकारी रघबीर नैन ने एनएसएस स्वयंसेवकों से नशे से बचने की अपील करते हुए कहा कि नशे से युवाओं का भविष्य खराब होता जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी सुरेश कुमार के अलावा विक्रम सिंह, पवन कुमार, शारदा रानी, सुमन रानी, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार व बलराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। उधर, गांव गाजुवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सत्यनारायण के निर्देश में स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर गांव में जागरूकता रैली निकाली। यह जागरूकता रैली गांव की विभिन्न गलियों से गुजरती हुई वापस स्कूल में पहुंची। स्कूल के एबीआरसी राजेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य डॉक्टर अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार आर्य, अमरचंद शर्मा, कृष्ण कुमार, शंकर दास, मक्खन सिंह मौजूद रहे। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद- विवाद सहित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा रितु ने प्रथम, किरण ने द्वितीय व विवेक ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Awareness NSS camp



Fatehabad News: एनएसएस स्वयंसेवकों को नशे के खिलाफ किया जागरूक #Awareness #NSSCamp #SubahSamachar