UP News: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पिता बोले- हम देश से गद्दारी नहीं कर सकते, बेटा दोषी तो मिले सख्त सजा

रामनगरी अयोध्या निवासी अब्दुल रहमान को एसटीएफ ने राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से इनायत नगर थाना क्षेत्र के मजनाई गांव का रहने वाला है। संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पिता अबू बकर ने कहा कि यदि उनका बेटा दोषी है तो उसे सख्त सजा मिलनी ही चाहिए। रविवार को एसटीएफ ने उनकी बेटे से मुलाकात करवाई थी। उन्होंने अपने बेटे से कहा कि यदि तुमने गुनाह किया है तो तुम्हें जो सजा मिले, उसे हंसकर कबूल कर लेना। उन्होंने कहा कि हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं। हमारा परिवार कई पीढ़ियों से यहीं पर रह रहा है। अब्दुल के पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे पिता ने बताया कि नौ मार्च को एसटीएफ उनके बेटे अब्दुल रहमान को लेकर घर आई थी। कुछ देर रही, पूछताछ के बाद थाना इनायत नगर में बेटे से उनकी मुलाकात कराई। इसके बाद उसको लेकर चली गई। दरअसल राम मंदिर पर हमले की साजिश में एसटीएफ हरियाणा व गुजरात एटीएस ने अब्दुल को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे। एसटीएफ ने उसे न्यायालय में पेश किया था। उसकी कस्टडी रिमांड मिलने पर एसटीएफ उसे उसके पैतृक आवास अयोध्या के मजनाई गांव लेकर आई थी। कस्टडी रिमांड मिलने के बाद एसटीएफ की टीम सीओ मिल्कीपुर श्रेयस त्रिपाठी के साथ रविवार दोपहर संदिग्ध आतंकी को लेकर उसके घर मजनाई पहुंची थी। टीम के सदस्य अब्दुल को उसके घर ले गए। कुछ समय तक एसटीएफ घर पर रही पिता ने बताया कि चार-पांच वाहनों से अब्दुल को लेकर एसटीएफ वाले सिविल ड्रेस में घर आए थे। कुछ समय तक एसटीएफ घर पर रही। इसके बाद अब्दुल व मुझे थाना कोतवाली इनायत नगर ले गए। थाने में पुलिस टीम ने कुछ पूछा नहीं। रविवार रात करीब नौ बजे मुझे मजनाई के प्रधान के पुत्र कैलाश जायसवाल के साथ घर भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 22:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पिता बोले- हम देश से गद्दारी नहीं कर सकते, बेटा दोषी तो मिले सख्त सजा #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #AyodhyaPolice #SubahSamachar