Jaunpur News: गोली मारकर लूटपाट के मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर
केराकत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसेवा छावनी टावर के पास सोमवार की देर शाम छोटे भाई के ससुराल से वापस घर जाते समय कार सवार जलालपुर थाना क्षेत्र के थौर ग्राम निवासी प्रदीप मिश्रा के ऊपर किये गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चार नामजद और एक अज्ञात है।सोमवार को पसेवा छावनी टावर के पास कार सवार प्रदीप मिश्रा को करीब छह-सात बाइकों से घेरकर बदमाशों ने दो सोने की चेन व ब्रेसलेट लूटपाट करते हुए गोली मार दी थी। गोली प्रदीप के बाएं हाथ में लगी। लहूलुहान होकर प्रदीप कार में ही छटपटाने लगे। गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाए जाने के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जहां घायल के बयान पर पुलिस ने बलवा और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस ने चार नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया है। प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
Jaunpur News: गोली मारकर लूटपाट के मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर #CaseAgainst #SubahSamachar