Sambhal News: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब व उसके बेटे समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

संभल। रायसत्ती थाने में मशहूर हेयर ड्रेसर व कारोबारी जावेद हबीब व उसके बेटे अनोस हबीब समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये गबन करने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुनाफा देने के नाम पर लोगों से एप के माध्यम से निवेश कराया गया था। जो डॉलर में प्रदर्शित किया जाता था। अब यह निवेश करने वाली एप ही खत्म हो गई। लोगों के द्वारा निवेश किए गए रुपये खत्म हो गए तो लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी।शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए तो सामने आया कि जावेद हबीब व अन्य लोगों ने मिलकर हयातनगर थाना क्षेत्र के रॉयल पैलेस में सम्मेलन किया था। इसमें 100 से 150 लोग शामिल हुए थे। इन लोगों को मुनाफा दिए जाने का लालच दिया गया था। एसपी ने बताया कि हिलाल, अमान, अलवीना, रईस और नईम आदि ने शिकायतीपत्र दिया था। इसमें बताया था कि एफएलसी कंपनी ने उनके साथ एप के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। इसमें नई सराय निवासी सैफुल शामिल है। जो कंपनी का डायरेक्टर बताकर लोगों से निवेश कराता है। अब कंपनी में जो निवेश किया वह भी रुपये नहीं मिले। एसपी ने बताया कि जब इस मामले की जांच कराई गई तो सामने आया कि जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब, सैफुल ने सम्मेलन कराया था। इसमें लोग शामिल हुए और इसी सम्मेलन के माध्यम से लोगों को मुनाफा दिए जाने का लालच दिया और निवेश कराया। बताया कि 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें लाखों रुपये गबन किए हैं। इस मामले में सैफुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में जावेद हबीब और उसके बेटे अनोस हबीब के नाम भी प्रकाश में आए। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 00000000000चार करोड़ रुपये से ज्यादा का गबनएफएलसी में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। लेकिन यह पीड़ित महिलाएं सामने नहीं आ रही हैं। 10 लोगाें ने जांच के दौरान अपने बयान दर्ज कराए हैं। ठगी का शिकार हुए अमान ने बताया कि चार करोड़ रुपये से ज्यादा का गबन किया गया है। जिस एप पर निवेश कराया जाता था उसमें डॉलर प्रदर्शित किए जाते थे जो अब दिखते नहीं है। बताया कि महिलाएं भी काफी शामिल हैं जिनके 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक निवेश हैं। 000000000000000पीड़ितों ने कंपनी डायरेक्टर बताने वाले आरोपी की जांच की मांग उठाईएफएलसी में डायरेक्टर बताने वाले सैफुल की संपत्ति व बैंक खातों की जांच की मांग पीड़ितों ने उठाई है। 10 पीड़ितों ने बयान दिए हैं। इसमें बताया है कि कंपनी का डायरेक्टर बताने वाले आरोपी सैफुल ने संभल में मुरादाबाद मार्ग पर सी मार्ट के पीछे घर बना लिया है और कारोबार शुरू कर दिए हैं जबकि इस कंपनी में निवेश कराने से पहले आर्थिक स्थिति कमजोर थी। सभी पीड़ितों ने संपत्ति व बैंक खातों की जांच कराने की मांग की है।0000000000000000000कुछ लोगों ने निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत की थी। इसकी जांच कराई गई तो लाखों रुपये से जुड़ा मामला प्रकाश में आया। इसमें जावेद हबीब समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है।कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब व उसके बेटे समेत तीन के खिलाफ एफआईआर #FIRAgainstHairdresserJavedHabibAndHisSon #AmongThreeOthers #SubahSamachar