Farrukhabad News: आरोग्य मेले से डॉक्टर नदारद, स्पष्टीकरण तलब
फर्रुखाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को लगे आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या कम रही। वहीं जहानगंज पीएचसी पर डॉक्टर गैरहाजिर मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। जनपद में शहर के चार व ग्रामीण क्षेत्र के 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य मेला लगा। नगरीय पीएचसी भोलेपुर में मात्र 10 मरीज ही पहुंचे। डॉ.श्वेता सिंह ने बताया कि आशाएं हड़ताल पर हैं। इससे गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों की संख्या कम रही। शहर के पीएचसी साहबगंज में 21 मरीजों को डॉ.अंजुला गोस्वामी ने देखकर दवा दी। एलटी आदर्श ने आठ मरीजों की जांच की। बढ़पुर के पीएचसी रमन्ना गुलजार बाग में डॉ.ऋषिनाथ गुप्ता ने 25 मरीज देखे। दो बजे के बाद सन्नाटा हो जाने से कुछ देर रुकने बाद वह चले गए। बाद में पहुंचे दो मरीजों को फार्मासिस्ट संजीव शाक्य ने देखकर दवाई दी। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार के थे। पीएचसी जहानगंज का एसीएमओ डॉ.दलवीर सिंह ने दोपहर दो बजे निरीक्षण किया। वहां कोई मरीज नहीं मिला। डॉ.मानसिंह गैरहाजिर मिले। एसीएमओ ने बताया कि आरोग्य मेले में पहले के सापेक्ष इस बार मरीजों की संख्या कम रही। अनुपस्थित डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Farrukhabad News: आरोग्य मेले से डॉक्टर नदारद, स्पष्टीकरण तलब #Other #SubahSamachar