Indore: कमल नाथ दिग्विजय विवाद पर सिंघार बोले- पुरानी बातों को याद करने से क्या मतलब, जो बिकना थे बिक गए

ज्योदिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण पांच साल पहले कांग्रेस की सरकार गिरने के कारणों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तलवारें खींची हुई है। सिंह ने हाल ही में खुलासा किया था कि नाथ औरज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विवाद थे। जिन्हें समाप्त करने की उन्होंने कोशिश की। एक उद्योगपति के घर दोनों के बीच मीटिंग भी कराई। इस मुद्दे पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब पुरानी बातों को याद करने से क्या मतलब। बीती ताहि बिसार देने में ही सबकी भलाई है। पांच साल पहले क्या हुआ क्यों कांग्रेस की सरकारी गिरी। यह सबको पता है। सिंघार ने कहा कि तब मुझे भी लालच दिया गया था। जो बिकना थे, बिक गए। हम बिकाऊ नहीं है, कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे और रहेंगे। भाजपा सरकार वोट के साथ नौकरियाँ भी चोरी कर रही है नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी करने के अलावा नौकरियां भी चोरी कर रही है। कई पद खाली पड़े है।ओबीसी आरक्षण पर स्पष्ट निर्णय लेने से सरकार बच रही है। इस मामले में भाजपा सरकार की दोहरी नीति नजर आरही है। ओबीसी समाज को केवल छलावा और जुमले दिए जा रहे हैं। इस मामले में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक मात्र दिखावा है। अगर सरकार की नीयत साफ है तो तत्काल आदेश जारी कर 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: कमल नाथ दिग्विजय विवाद पर सिंघार बोले- पुरानी बातों को याद करने से क्या मतलब, जो बिकना थे बिक गए #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #KamalNathDigvijaySingh #SubahSamachar