Indore: इंदौर में तैराकी कोच ने बिल्डिंग से कूद कर दी जान, लिव इन पार्टनर से था विवाद
इंदौर के राऊ क्षेत्र की एक मल्टी की छठी मंजिल से महिला तैराकी कोच ने कूद कर आत्महत्या कर ली। वह इंदौर में लिव-इन पार्टनर से विवाद हुआथा। तैराकी कोच निकिता कजरिया ने इससे पहले सिलेंडर खोलकर भी आग लगाने की कोशिश की थी,लेकिन नाकाम रही। पुलिस ने उसके साथ रह रहे युवक को हिरासत में ले लिया है। बुधवार रात को बायपास के पलाश परिसर में निकिता ने फ्लैट की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। चौकीदार ने आवाज सुनी औरदौड़ते हुए आया। चौकीदार ने निकिता का फर्श पर देखा औरपुलिस को सूचना दी।पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। अफसरों ने उसके फ्लैट की तलाशी ली तो रसोई गैस का सिलेंडर भी खुला मिला। पुलिस ने आशंका जताई कि पहले उसने सिलेंडर खोलकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उसके साथ दस साल से लिव-इन में रह रहे असीम राज को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि दोनो में अक्सर विवाद होता रहता था औरआत्महत्या से पहले भी दोनों एक-दूसरे से झगड़े थे। पुलिस ने निकिता के दोस्तों व परिजनों से भी पूछताछ की है, ताकि आत्महत्या का कारण पता सके। पुलिस ने निकिता के मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, ताकि रिकार्डेड सुसाइड नोट के बारे में पता कर सके। दोनो का हो चुका था विवाह निकिता व असीम का पहले विवाह हो चुका था, दोनो अपने जीवनसाथियों को छोड़कर इंदौर आगए थे और लिव इन में रहने लगे थे। निकिता इंदौर में तैराकी कोच थी। उसका दोस्त असीम ग्वालियर का रहने वाला है। उससे आत्महत्या के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को फ्लैट से सुसाइड नोट नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 09:45 IST
Indore: इंदौर में तैराकी कोच ने बिल्डिंग से कूद कर दी जान, लिव इन पार्टनर से था विवाद #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
