Pilibhit News: केबल बक्सा फटने से साढ़े नौ सौ घरों की बत्ती हुई गुल
पूरनपुर। केबल बक्सा फटने से नगर के चार मोहल्लों के साढ़े नौ सौ उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई 12 घंटे ठप रही। इसके अलावा असम हाईवे के समीप तार टूटने से घुंघचाई चौराहा के समीप घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता परेशान रहे। नए साल पर लोगों के घरों में अंधेरा पसरा रहा। जश्न में भी खलल पड़ा। असम हाईवे पर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप फीडर नंबर एक का केबल बक्सा शनिवार रात करीब 12 बजे फट गया। इससे नगर की अशोक कॉलोनी, पंकज कॉलोनी, धानुकों वाली गौटिया, कोतवाली रोड, असम हाईवे की बिजली सप्लाई ठप हो गई। रात भर पॉवर कॉरपोरेशन के कर्मचारी फॉल्ट ढूंढ़ते रहे। मगर घने कोहरे में फॉल्ट नहीं मिला। रविवार सुबह फॉल्ट मिलने पर ठप बिजली सप्लाई को दोपहर पौने 12 बजे सुचारू किया जा सका। इसके अलावा बंडा रोड पर असम हाईवे पर घुंघचाई चौराहे के पास तार टूटने से कई घरों की बिजली सप्लाई पूरी रात ठप रही। रविवार दोपहर को तार जोड़कर बिजली सप्लाई शुरू की गई। शनिवार शाम को फॉल्ट से कोतवाली, तहसील और इसके आसपास की बिजली सप्लाई आधी रात तक ठप रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Pilibhit News: केबल बक्सा फटने से साढ़े नौ सौ घरों की बत्ती हुई गुल # #Light #SubahSamachar