Farrukhabad News: 25 हजार दीपों से जगमगाएगा मां भागीरथी का आंचल
फर्रुखाबाद। पांचाल घाट गंगा तट पर मेला रामनगरिया के शुभारंभ की भव्यता की तैयारी तेज हो गई हैं। छह जनवरी को 25 हजार दीपों से मां भागीरथी का आंचल जगमगाएगा। वाराणसी के आचार्य महाआरती करेंगे। फिर मइया के तट पर एक माह तक भक्तिरस धारा प्रवाहित होगी। मेला शुभारंभ के पांच दिन ही शेष बचे हैं।माघ के पवित्र माह में पांचाल घाट गंगा तट पर श्रद्धालु एक माह का कल्पवास कर पुण्य की डुबकी लगाते हैं। छह जनवरी को पौष पूर्णिमा पर मेला रामनगरिया का शुभारंभ होगा। मेला प्रशासन ने उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुभारंभ पर मिट्टी के 25 हजार दीप जलाए जाएंगे। इन दीपों से मां गंगा आरती अपरा काशी लिखा जाएगा। 25 हजार दीपों से गंगा तट की सजावट करने की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को दी गई है। डीपीओ ने बताया कि दीपों को जलाने के लिए 125 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगाई जाएंगी। इसके लिए ब्लॉक राजेपुर, बढ़पुर व नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा तट को सजाने में रहेगी। मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया कि छह जनवरी को होने वाली गंगा महाआरती वाराणसी के अस्सी घाट के विद्वान आचार्य लक्ष्मीनारायण की पांच सदस्यीय टीम करेगी।पांचाल घाट पर लगने वाली मेला रामनगरिया में हजारों की संख्या में कल्पवासी पहुंच चुके हैं। सभी कल्पवासी तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें पौष पूर्णिमा का बेसब्री से इंतजार है। इसमें पांच दिन ही शेष हैं। पौष पूर्णिमा से गंगा तट पर चारों ओर भजन-कीर्तन व शंख ध्वनि गूंजने लगेगी। दान पुण्य करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। शाहजहांपुर के अल्लागंज की 65 वर्षीय लीलावती सात साल से माघ माह में गंगा तट पर कल्पवास करती हैं। इनके पास गैस कनेक्शन न होने से अपने मिट्टी का चूल्हा तैयार कर रही हैं। लीलावती का कहना है कि गंगा मइया की गोद में आने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कन्नौज की गुड्डी देवी, कमला देवी भोजन बनाने के लिए लकड़ी तोड़ रही थीं। उनका कहना है कि गैस चूल्हा नहीं है। भोजन बनाने के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Farrukhabad News: 25 हजार दीपों से जगमगाएगा मां भागीरथी का आंचल #Other #SubahSamachar