UP: दिल्ली और मथुरा में भटकती रही मासूम...चार महीने में पुलिस खोज सकी नौ वर्षीय बालिका
आगरा की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आगरा से लापता हुई 9 वर्ष की बालिका को चार महीने बाद तलाश लिया। बालिका के लापता होने की रिपोर्ट थाना जगदीशपुरा में दर्ज हुई थी। भीम नगर की रहने वाली 9 वर्षीय बालिका 4 जुलाई को थाना वृंदावन क्षेत्र में चाइल्ड लाइन मथुरा टीम को मिली थी। टीम ने बालिका से पता पूछा तो उसने अपना पता नांगलोई दिल्ली गली नंबर 5 बताया। इसके बाद दिल्ली में बालिका के बारे में पता किया गया तो कोई जानकारी नहीं मिली। टीम ने बालिका से दोबारा पता पूछा तो उसने बताया कि वह भीम नगर आगरा की रहने वाली है। उसके बाद मुस्कान टीम ने बोदला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार से फोन पर वार्ता की और बालिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीताराम की बगीची डिवीजन चौकी क्षेत्र में आती है। इसके बाद संबंधित चौकी के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार से बात की गई। इसके बाद बालिका की माता से संपर्क किया गया और उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:42 IST
UP: दिल्ली और मथुरा में भटकती रही मासूम...चार महीने में पुलिस खोज सकी नौ वर्षीय बालिका #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMissingGirl #MathuraChildline #GrpAgra #9-year-oldGirlFound #MuskaanTeam #ChildRescue #MissingChildCase #PoliceInvestigation #आगराबालिकालापता #मथुराचाइल्डलाइन #SubahSamachar
