MP News: 877 लोक सेवकों को वन और स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां दीं, सीएम बोले- रोजगार का वादा निभा रही सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वन और स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और वन विभाग के 877 पदों के लिए चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर हम अपना वादा पूरा करने की तरफ एक कदम और बढ़ा रहे हैं।सीएम ने कहा कि ये नियुक्तियां विकसित मध्य प्रदेश के हमारे सामूहिक संकल्प का एक पड़ाव है। हमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर और विकसित मध्य प्रदेश की नींव मजबूत करनी है। वन, जहां बेहतर पर्यावरण का आधार है, वहीं स्वास्थ्य विभाग जनसामान्य के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करता है। वन विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की सेवा में आज प्रवेश ले रहे अधिकारी-कर्मचारी मजबूत, सुरक्षित, समृद्ध और स्वस्थ मध्य प्रदेश के निर्माण में पूरी प्रतिबद्धता से अपना योगदान देंगे, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं। ये भी पढ़ें-MP News:प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ का सीएम ने किया सम्मान, छतरपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने का एलान जनता का विश्वास शासकीय सेवक की सबसे बड़ी पूंजी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कहते थे कि 'सपना वो नहीं, जो आप सोते हुए देखते हैं, सपना वो है, जो आपको सोने नहीं देता।' शासकीय सेवा में प्रवेश एक उपलब्धि के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। जनता का विश्वास शासकीय सेवक की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को त्वरित, विश्वसनीय और अधिक प्रभावी बनाने में नए अधिकारी-कर्मचारियों का भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग वनों के संरक्षण, संवर्धन, पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। आशा है नए वन संरक्षक और अधिकारी, जंगलों की सुरक्षा, वन जीवों की देखभाल के साथ-साथ पर्यावरण और स्थानीय समुदायों की आजीविका के क्षेत्र में प्रभावी कार्य करेंगे। वन क्षेत्रपाल, वनरक्षकों, एनेस्थेसिया विशेषज्ञों, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये भी पढ़ें-MP News:सीएम डॉ. यादव बोले- आजादी का मूल मंत्र था वंदे मातरम..,'पूरा प्रदेश रंगा देशभक्ति के रंग में इनको नियुक्ति पत्र प्रदान किए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप मनीषा मुकाती, रवि यादव, सोमेश शर्मा, नीरज अंब को वन क्षेत्रपाल के निुयक्ति पत्र प्रदान किए। इसी प्रकार चंद्रपाल सिंह तोमर, कुमारी हिमांगिनी राहंगडाले और अंजना परते को वन रक्षक के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत डॉ. नेहानंदन चौरसिया, डॉ. राम आशीष शुक्ला, डॉ. मंजूलता आर्य, डॉ. जितेन्द्र कैथवाल, डॉ. भूमा भावना और डॉ. नितिन कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।बता दें, वन विभाग द्वारा नवनियुक्त 76 वन क्षेत्रपाल और 467 वनरक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में नवनियुक्त 75 एनेस्थेसिया विशेषज्ञों, 62 सर्जन, 106 शिशु रोग विशेषज्ञ ओर 91 नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: 877 लोक सेवकों को वन और स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां दीं, सीएम बोले- रोजगार का वादा निभा रही सरकार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #CmDrMohanYadav #Employment #ForestDepartment #HealthDepartment #NiyuktiPatra #SubahSamachar