Udhampur News: एसएसपी ने खुफिया एजेंसियों को दिए जरूरी स्रोतों को सक्रिय करने के निर्देश
किश्तवाड़ में एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कीसंवाद न्यूज एजेंसी किश्तवाड़। पदभार संभालते ही एसएसपी खलील पोसवाल ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ प्रारंभिक बैठक की। इसमें गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में सेना 26, 11, 17 राष्ट्रीय रायफल, एसी, सीआरपीएफ 52 वाहिनी, सीआईएसएफ 7वें रिजर्व और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।एसएसपी ने अधिकारियों से जिले में उग्रवाद की स्थिति से संबंधित जानकारी मांगी, जिसका गणतंत्र दिवस के समारोह पर प्रभाव पड़ेगा। खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को सलाह दी गई कि वे उपलब्ध स्रोतों व संसाधनों को सक्रिय करें, ताकि जिले में सुरक्षा स्थिति पर कोई असर डालने वाली खुफिया जानकारी उत्पन्न हो सके। जिले के पर्यवेक्षी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे पर्याप्त क्यूआरटी उपलब्ध रखें। इसके अलावा एसएसपी ने राष्ट्रीय आयोजन के सुचारू और घटना मुक्त संचालन के लिए अपने संबंधित क्षेत्रों में सभी खुफिया एजेंसियों, सेना, पीएमएफ, यातायात और सुरक्षा विंग के बीच उचित समन्वय के लिए जोर दिया है। भाग लेने वाले अधिकारियों के इस आश्वासन के साथ बैठक संपन्न हुई कि बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का जमीनी स्तर पर पालन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 00:38 IST
Udhampur News: एसएसपी ने खुफिया एजेंसियों को दिए जरूरी स्रोतों को सक्रिय करने के निर्देश #NA #SubahSamachar