Udhampur News: नियमों का उल्लंघन करने वालों के यातायात पुलिस ने काटे चालान

संवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार को विशेष तौर पर कार्रवाई की। पुलिस ने शहर के जखैनी चौक पर नाका लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे। कई लोगों को दोबारा उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।नाके के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को पकड़ा। इसके साथ छोटे व बड़े वाहनों के चालकों को भी पकड़ा। इनके वाहनों के कागजात की जांच की गई। किसी का इंश्योरेंस नहीं था तो उसका चालान काटा गया। कई वाहनों के अंदर फर्स्ट एड सहित कई तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे तो उनके भी चालान काटे गए। इसके साथ पुलिस ने कई चालकों को समझाया कि वह हमेशा यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन को चलाए। कहा कि अगर किसी ने अपने वाहन का इंश्योरेंस नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें। इससे अपना ही लाभ है। दुर्घटना होने या चोरी होने पर किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने से राजमार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बनती, और यातायात सुचारु रूप से चलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Udhampur News: नियमों का उल्लंघन करने वालों के यातायात पुलिस ने काटे चालान #NA #SubahSamachar