Udhampur News: किराएदारों व घरेलू सहायकों का सत्यापन कराने के आदेश

रामबन के डीसी ने दिए आदेश, एसएसपी को दी पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारीसंवाद न्यूज एजेंसीरामबन। डीसी ने सभी जमींदारों को तीन दिनों के भीतर ग्रामीण और शहरी में किरायेदारों / घरेलू सहायकों / श्रमिकों के विवरण सत्यापित कराने के आदेश दिए हैं।पुलिस विभाग के संज्ञान में लाए जाने के बाद डीसी मुसरत इस्लाम ने यह आदेश जारी किया कि देश-विरोधी/असामाजिक तत्वों के कुछ मामलों के मद्देनजर किरायेदारों/घरेलू सहायकों का सत्यापन करने की तत्काल आवश्यकता है। जिला प्रशासन ऐसे प्रतिकूल तत्वों द्वारा उत्पन्न खतरे को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा मानता है। इसलिए सभी जमींदार और संपत्तियों के मालिक निर्देशों का पालन कर 3 दिनों के भीतर संबंधित पुलिस स्टेशन में किरायेदारों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेंगे।पेइंग गेस्ट, किराएदार, आदि जैसी संपत्ति को किराये पर देने वाले इस आदेश के दायरे में आएंगे। जिले के सभी एसएचओ उपरोक्त उद्देश्य के लिए एक अलग रजिस्टर में रिकॉर्ड बनाए रखेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Udhampur News: किराएदारों व घरेलू सहायकों का सत्यापन कराने के आदेश #NA #SubahSamachar