Bilaspur News: नयनादेवी मंदिर में नववर्ष के मेलों में चढ़ा 35 लाख का नकद चढ़ावा
श्री नयनादेवी जी(बिलासपुर)। श्री नयनादेवी मंदिर में नववर्ष के मेलों में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में 35 लाख रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। पांच दिवसीय मेले में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन किए। उधर, मंगलवार को भारी संख्या श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे। मंदिर न्यास के काउंटर इंचार्ज विनय शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को पांच दिवसीय नववर्ष मेलों के दौरान 34,93, 842 रुपये नकद, 40.7 ग्राम सोना, 3.5 किलोग्राम चांदी, 115 डॉलर और 10 दिराम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नववर्ष मेले शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। सभी विभागों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक प्रबंध किए थे। बता दें कि 29 दिसंबर से दो जनवरी तक नववर्ष मेले का आयोजन किया गया। नववर्ष मेले में तीसरे और चौथे दिन करीब एक लाख श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:42 IST
Bilaspur News: नयनादेवी मंदिर में नववर्ष के मेलों में चढ़ा 35 लाख का नकद चढ़ावा #NainaDeviTemple #SubahSamachar