Jaunpur News: करंट से भतीजे की मौत, चाचा की हालत गंभीर

मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसको बचाने गए चाचा भी गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी अंकुश यादव उर्फ डब्लू(22) पुत्र बृजनाथ अपने घर में ठंड के कारण तख्त पर बिस्तर लगाकर लेटा था। शाम करीब चार बजे उसका हाथ पीछे के कमरे से आए तार को छू गया जो कहीं से कटा हुआ था। जिससे उसकी विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जब चाचा राधे यादव(45) उसके कमरे में किसी काम से गए तो वह मृत पड़ा था। वह हाथ पकड़कर उठा ही रहे थे कि वह भी करंट की चपेट में आकर वह भी गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों को जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने डब्लू को मृत घोषित कर दिया। चाचा राधे का इलाज अभी चल रहा है। आनन-फानन में परिजनों ने डब्लू के शव का प्रयागराज के छटनाग घाट पर अंतिम संस्कार किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Death



Jaunpur News: करंट से भतीजे की मौत, चाचा की हालत गंभीर #Death #SubahSamachar