Jalaun News: बिना नक्शा वाले 14 भवन स्वामियों को नोटिस

उरई (जालौन)। नक्शा स्वीकृत करवाए बगैर भवन निर्माण कराने पर उरई विकास प्राधिकरण (ओडीए) ने 14 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें नक्शा स्वीकृत न कराने पर भवन सीज करने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। प्राधिकरण के सचिव कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अजनारी रोड और राठ रोड पर जांच की गई। इसमें बगैर स्वीकृत तीन एकड़ में प्लाटिंग होते मिली। इसके अलावा होटल, नेत्र चिकित्सालय आदि के नक्शे स्वीकृत कराए बिना निर्माण कराया जा रहा था। सचिव ने बताया कि रामजानकी, मधुमंगल, मनोज, किशोरी देवी, सुनीता देवी, रामगोपाल कुशवाहा, नीरू यादव, सोनू यादव, करण सिंह, मुन्ना राजपूत, मानसिंह यादव, दिलीप गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, राजेंद्र राजपूत को नोटिस जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम1973 के तहत जानी इन नोटिस में बिना नक्शा भवन निर्माण कराने पर भवन सीज और ध्वस्तीकरण करने की चेतावनी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other



Jalaun News: बिना नक्शा वाले 14 भवन स्वामियों को नोटिस #Other #SubahSamachar