Bilaspur News: कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक मौके से फरार

जुखाला (बिलासपुर)। पुलिस थाना बरमाणा के तहत गसौड़ में एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को गसौड़ में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया। एंबुलेंस में घायल व्यक्ति को नागरिक अस्पताल मारकंड पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार (38) पुत्र गुलाबा राम निवासी गांव माकड़ी मारकंड जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से कार का पता लगा लिया है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत, चालक मौके से फरार #OneDiedInAccident #SubahSamachar