Jaunpur News: खुले आसमान तले बैठने को विवश हैं यात्री
जौनपुर। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है। ऐसी कड़कड़ाती ठंड में में जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा में घंटों खुले आसमान तले बैठने को मजबूर हैं। कोहरे के चलते ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं। ऐसे में प्रतीक्षा भी देर तक करनी पड़ रही है। जौनपुर जंक्शन पर शेड की व्यवस्था नहीं है। पेयजल का भी इंतजाम नहीं है। प्लेटफार्म नंबर चार व पांच पर पर्याप्त शेड नहीं है। मंगलार को तमाम यात्री ट्रेन का इंतजार में खुले आसमान तले बैठे नजर आए। यात्री करीब दिन में दो बजे सुहेलदेव एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म पर पेयजल का इंतजाम है लेकिन गंदा पानी आ रहा था। शौचालय की सुविधा नहीं है। फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस सोमवार शाम 5.15 बजे जौनपुर जक्शन पर आने वाली थी लेकिन सुबह सात बजे पहुंची। इसके इंतजार में यात्रियों को 12 घंटे तक प्लेटफार्म पर रहना पड़ा। गोदिया एक्सप्रेस शाम 8.45 के बजाय तकरीबन 12 घंटे विलंब से सुबह आठ बजे पहुंची। जम्मू से कोलकता जाने वाली शियालदह एक्सप्रेस सोमवार रात 11.45 का समय है जो सुबह नौ बजे पहुंची। दिल्ली से गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का समय 7.40 का है जो करीब दो बजे पहुंची। चार व पांच नंबर प्लेटफार्म पर छांव की व्यवस्था कम है इससे यात्रियों को कुछ दिक्कतें होती, हालांकि अधिकतर ट्रेनों को एक व दो नंबर प्लेटफार्म से से गुजारा जाता है। प्लेटफार्म की मरम्मत के दौरान छाया के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। - यूके सिंह, स्टेशन अधिक्षक, जौनपुर जंक्शन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
Jaunpur News: खुले आसमान तले बैठने को विवश हैं यात्री #Train #SubahSamachar