Kullu News: फ्लावरिंग के समय पर बगीचों में रखें मधुमक्खियों के बॉक्स
..खास खबरफ्लावरिंग के समय पर बगीचों में रखें मधुमक्खियों के बॉक्सबागवानी विभाग के विशेषज्ञों ने दी बागवानों को सलाहफूलों से बेहतर करती हैं पॉलीनेशन, उम्दा होगी सेटिंगसंवाद न्यूज एजेंसीखराहल (कुल्लू)। सेब के उम्दा उत्पादन के लिए और बगीचों में बेहतर पॉलीनेशन के लिए बागवान अपने बगीचों में मधुमक्खियों के बॉक्स रखें। यह सलाह घाटी के बागवानों को बागवानी विभाग के विशेषज्ञों ने दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सेब की रॉयल और अन्य किस्मों के फलों की सेटिंग के लिए फ्लावरिंग के वक्त बगीचों में मधुमक्खियों के बॉक्स रखने से सेटिंग बेहतर होती है। मधुमक्खी एक फूल से दूसरे फूल तक परागण पहुंचा कर फलों की सेटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। लिहाजा बागवानों को फ्लावरिंग के समय अपने बगीचों में मधुमक्खियों के बॉक्स रखने चाहिए। इससे सेब का उत्पादन भी कई गुणा बढ़ जाता है। घाटी के बागवान अमित, महेश, चमन ठाकुर, प्रताप पठानिया, देवराज नेगी आदि ने कहा कि कुछ सालों से बगीचों में मधुमक्खियों के बॉक्स को बगीचों में रख रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। इससे सेब की पैदावार भी बहुत अच्छी हुई है और गुणवत्ता भी बेहतर रहती है। उन्होंने कहा कि बगीचों में पॉलीनेशन की वैरायटी का भी होना जरूरी है। बॉक्स मधुमक्खियों के बॉक्स से सेब की पैदावार कई गुणा बढ़ जाती है। बागवान मधमक्खी के बॉक्स को किराये परलाकर अपने बगीचों में रखते हैं। फलोत्पादक मंडल की ओर से समय-समय पर बागवानों को जागरूक किया जाता है। महेंद्र उपाध्याय, अध्यक्ष फलोत्पादक मंडल कुल्लू क्या कहते हैं विशेषज्ञ मधुमक्खी बॉक्स रखने से सेब उत्पादन में इजाफा होने के साथ गुणवत्त भी आती है। बागवानाें को अच्छी पैदावार के लिए पॉलीनेशन की 25 प्रतिशत वैरायटी भी अपने बगीचों में अवश्य लगानी चाहिए। रॉयल और अन्य किस्मों के सौ पौधों के बीच 25 पौधे विभिन्न पॉलीनेशन के होने चाहिए। इनमें रेड गोल्डन, ग्रीन स्मिथ, टाइडमैन आदि के पौधे बगीचों में होने चाहिए।उत्तम पराशर, विषयवाद विशेषज्ञ, बागवानी विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:06 IST
Kullu News: फ्लावरिंग के समय पर बगीचों में रखें मधुमक्खियों के बॉक्स #PlaceBeeBoxesInTheGardensAtTheTimeOfFlowering #SubahSamachar