Una News: गगरेट और अंब में नहीं लग पाया प्लास्टिक वेस्ट प्लांट

खास खबरकहीं जमीन के लिए साइट फाइनल नहीं तो कहीं फंसा जमीन का पेच12-12 लाख से प्रत्येक ब्लॉक में बनने हैं प्लांटविभाग ने बीडीओ और पंचायतों को जारी की चालान बुकजसवीर ठाकुरऊना। जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्लास्टिक वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए प्लांट स्थापित करने के ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश हैं। लेकिन, जिले में अभी तक यह आदेश सदर ऊना, बंगाणा और हरोली में ही धरातल पर फलीभूत होते दिखे हैं। गगरेट और अंब ब्लॉक में प्लास्टिक वेस्ट के लिए प्लांट स्थापित करने के लिए अभी तक कोई भी कार्य धरातल पर होता नजर नहीं आया है। कहीं पर जमीन के लिए साइट फाइनल तक नहीं की गई है और कहीं पर अभी भी जमीन के पेच में प्लास्टिक वेस्ट प्लांट स्थापित करने का काम अटक गया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि बिना प्लांट के जिला ऊना कैसे प्लास्टिक मुक्त बनेगा। प्रत्येक ब्लॉक में 12-12 लाख की लागत से प्लास्टिक वेस्ट को हटाने के लिए प्लांट स्थापित किए जाने हैं। प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया विभाग और प्रशासन के गले की फांस बनकर रह गई है। इसके चलते पंचायत स्तर पर लोग प्लास्टिक वेस्ट सामग्री खुले में फेंकने को विवश हैं। दूसरी ओर कस्बे और शहरों में भी प्लास्टिक वेस्ट के प्रति सरकार और प्रशासन संजीदगी से काम करता तो दिख रहा है लेकिन जहां पर अभी तक प्लास्टिक वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए प्लांट स्थापित नहीं हैं। ऊना को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रत्येक बीडीओ और पंचायत को नियमों का उल्लंघन किए जाने की सूरत में चालान बुक भी जारी कर दी है और लोगों को समय-समय पर इस दिशा में जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन, लोगों से एकत्रित किया गया प्लास्टिक वेस्ट आगे कहां ठिकाने लगाना है, इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है। गगरेट, अंब को छोड़कर अन्य तीन ब्लाॅकों में प्लास्टिक वेस्ट के लिए प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं। जहां से उनके आगे एसीसी सीमेंट, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके इसका दोबारा से इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 500 से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माना किया जाने का प्रावधान है। वहीं शहर और कस्बों में भी दुकानदार, होटल, ढाबा और अन्य व्यावसायिक केंद्र इस प्रक्रिया में शामिल हैं। इनसे प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया जा रहा है, बदले में शुल्क भी अर्जित किया जा रहा है। बंगाणा क्षेत्र में इस प्रक्रिया के तहत 50 से 100 रुपये तक कारोबारियों से वसूले जा रहे हैं। दूसरी ओर पंचायत स्तर पर भी इस मुहिम को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि आगे आए हैं और लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि ऊना को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके। उधर, डीआरडीए ऊना के कार्यकारी परियोजना अधिकारी केएल वर्मा के अनुसार जिला में सदर ऊना, बंगाणा और हरोली में प्लास्टिक वेस्ट प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं। गगरेट और अंब में प्रयास किए जा रहे हैं। 12-12 लाख की लागत से प्रत्येक ब्लॉक में यह प्लास्टिक वेस्ट प्लांट स्थापित होने हैं। सभी बीडीओ और पंचायत को भी नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटने के लिए चालान बुक जारी कर दी है। उन्होंने आग्रह किया है कि ऊना जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 21, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट और अंब में नहीं लग पाया प्लास्टिक वेस्ट प्लांट #PlasticWastePlantCouldNotBeInstalledInGagretAndAmb #SubahSamachar