Prayagraj News : उपचार एसआरएन में और सीटी स्कैन, एक्सरे व एमआरआई की जांच बेली में
एक्सरे, एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण जांचों की फिल्म न मिलना मरीजों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गया है। मरीज चिकित्सक को दिखाने स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) पहुंचते हैं लेकिन एक्सरे, एमआरआई और सीटी स्कैन की जांच कराने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) जाते हैं। एसआरएन अस्पताल में लंबे समय से फिल्म की समस्या बनी हुई है। ऐसे में टेक्नीशियन मरीज की जांच का वीडियो मोबाइल पर भेज देते हैं। चिकित्सकों के लिए मोबाइल पर दी गई रिपोर्ट को समझ पाना मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा परेशानी न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, टीबी चेस्ट, हड्डी रोग, कैंसर विभाग, सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग के मरीजों की जांच रिपोर्ट को समझने में होती है क्योंकि इन विभागों के अधिकांश मरीजों की सर्जरी होनी होती है। न्यूरो सर्जरी विभाग के बाहर मरीजों को फिल्म के साथ उपस्थित होने की सूचना तक चस्पा कर दी गई है। वहीं बेली व कॉल्विन अस्पताल में मरीजों को इन जांचों की फिल्म उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में इन विभागों के चिकित्सकों ने अपने मरीजों को बेली अस्पताल से जांच कराने की सलाह देना शुरू कर दिया है। सीटी स्कैन रिपोर्ट मिलने में लग रहा लंबा समय फिल्म न मिलने के अलावा रिपोर्ट मिलने में देरी भी मरीजों की परेशानी का कारण बन रही है। एसआरएन अस्पताल में सीटी स्कैन की रिपोर्ट मिलने में 20 दिन से अधिक का समय लग रहा है। इसके चलते चिकित्सकों के पास मरीज की बीमारी का पता लगाने के लिए रिपोर्ट नहीं होती है और उपचार प्रभावित होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:50 IST
Prayagraj News : उपचार एसआरएन में और सीटी स्कैन, एक्सरे व एमआरआई की जांच बेली में #CityStates #Prayagraj #SrnHospitalNews #SrnHospitalPrayagrajNews #SrnHospitalDrList #SubahSamachar
