Haryana Weather: हिसार समेत कई जिलों में बरसात, माैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम राज्यों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। सोमवार को सुबह हिसार, झज्जर, टोहाना, फतेहाबाद और जींद सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार छह से नौ जुलाई के बीच राज्य के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज उत्तर हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल के एक या दो से तीन स्थानों पर 12 सेमी व उससे अधिक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया, मानसून इस इलाके में सक्रिय हो गया है। इससे अगले दो से तीन दिन बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। शनिवार को राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश की हुई थी। हरियाणा में मानसून सीजन में अब 89.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 25 फीसदी अधिक है। देर रात से झज्जर में झमाझम बारिश जारी झज्जर और आसपास के क्षेत्र में रविवार देर रात से बारिश का शुरू हुआ दौर सोमवार को भी जारी रहा। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली। रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों पर पानी जमा हो गया। निकासी की व्यवस्था चरमराती दिखी। शहर के बर्फखाना रोड, बीकानेर चौक, अम्बेडकर चौक पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। जींद में सुबह से बारिश जारी जींद में सोमवार सुबह ही बारिश शुरू हुई । बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली। रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों पर पानी जमा हो गया। निकासी की व्यवस्था चरमराती दिखी। शहर की अधिकतर सड़को पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। टोहाना में तेज बारिश सुबह करीबन 8 बजे से शहर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई है। इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिली है, वही किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है क्योंकि बारिश न होने से किसानों की धान की फसल में पानी की कमी हो रही थी लेकिन बारिश से किसानों की चिंता खत्म हो गई हैं। वहीं बारिश के चलते शहर के निचले इलाके जिसमें बस स्टैंड, जमालपुर रोड, सदर थाना व अन्य जगहों पर जलभराव की समस्या हो सकती है। फतेहाबाद शहर में रात एक बजे बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 08:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Weather: हिसार समेत कई जिलों में बरसात, माैसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Haryana #Hisar #Jhajjar/bahadurgarh #Fatehabad #Jind #HaryanaWeather #HaryanaMausam #Monsoon #SubahSamachar