Mandi News: जेबीटी प्रशिक्षु के परिजनों ने बेटी की हत्या की जताई आशंका
मंडी। नेरचौक के रत्ती में कथित रूप से छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली जेबीटी प्रशिक्षु के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है कि आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पहले ही वनरक्षक हेमराज को हिरासत में लिया है। वह जिस मकान में छात्रा रहती थी वहां किराए देकर रहता है। सोमवार को परिजनों ने एसपी शालिनी अग्निहोत्री से मिलकर इस मामले की गहन जांच कर आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। मृत हीरामणी के पिता हरी सिंह निवासी बालीचौकी ने बताया कि अगर बेटी तीसरी मंजिल से गिरी होती तो उसके शरीर पर चोट के निशान होते, मगर उसके शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं थे। उन्होंने कहा कि मकान मालिक रूप लाल, दीक्षा और वन कर्मी हेमराज पुलिस को सूचित किए बिना उनकी मृत बेटी को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले गए। यह कानून के विरुद्ध है। उन्होंने तीनों लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि उसकी बेटी का मोबाइल फोन लॉक था, ऐसे में मकान मालिक द्वारा कैसे उसकी बेटी को फोन के लॉक को खोल कर मुझे घटना की सूचना दी। उन्होंने पुलिस से तीनों लोगों के कॉल डिटेल खंगालने की मांग की। क्या था मामला:जेबीटी प्रशिक्षु हीरामणि साल 2020 से नेरचौक के एक निजी शिक्षण संस्थान में जेबीटी डीएलएड का कोर्स कर रही थी। कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर को मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी उसके मकान मालिक ने उसके पिता को दी थी। पिता ने बताया कि शाम करीब आठ बजे उनकी बेटी से फोन पर बात की थी। बेटी ने सब कुछ ठीक बताया था। अगले दिन घर आने की जानकारी दी थी, लेकिन बात करने के आधा घंटा बाद ही नेरचौक से मकान मालिक रूप लाल ने उन्हें फोन से सूचना देते हुए बताया कि आपकी बेटी तीसरी मंजिल से नीचे गिर कर घायल हो गई है। उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लाया गया है। यहां तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार रात को आनन-फानन में नेरचौक पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब वह बेटी के कमरे में गए तो वहां पर एक हेल्मेट और बाइक की चाबी रखी मिली। इसकी शिनाख्त करने पर वह उसी भवन के ऊपरी मंजिल में रह रहे वन कर्मी युवक हेमराज की पाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:39 IST
Mandi News: जेबीटी प्रशिक्षु के परिजनों ने बेटी की हत्या की जताई आशंका #Mandi #MandiNews #Jbt #JBTTrainee #DeathCase #SubahSamachar