Infertility: मोटापा व विटामिन बी6-बी12 की कमी से घट रही पुरुषों की प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही समस्या

मोटापा और विटामिन बी6–बी12 की कमी से पुरुषों की प्रजनन क्षमता घट रही है। इससे शुक्राणु की गुणवत्ता और डीएनए को नुकसान पहुंच रहा है। यह खुलासा अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में हुए अध्ययन में हुआ है। अध्ययन में 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के 150 पुरुषों को शामिल किया गया। दो साल तक इन पुरुषों की बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), रक्त में विटामिन स्तर, शुगर प्रोफाइल और शुक्राणु का विश्लेषण (स्पर्म की गिनती, गतिशीलता व संरचना) किया गया। अध्ययन में पाया गया कि किसी पुरुष में विटामिन की कमी मिली तो किसी में शुक्राणुओं के आकार में विकृति देखी गई। इसमें शुक्राणु की गुणवत्ता खराब थी, जिससे प्रजनन क्षमता पर असर पड़ रहा था। विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद असलम ने बताया कि मोटे पुरुषों के शुक्राणु में 35 फीसदी स्पर्म मोटिलिटी में 35 फीसदी तक गिरावट पाई गई, क्योंकि मस्तिष्क से हार्मोन नहीं बन पा रहे थे और न ही निकल पा रहे थे। जिन पुरुषों का बीएमआई सामान्य से अधिक था, उनमें शुक्राणुओं की संख्या में औसतन 22–28 फीसदी कमी दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Infertility: मोटापा व विटामिन बी6-बी12 की कमी से घट रही पुरुषों की प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही समस्या #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #MaleFertility #JnMedicalCollegeAligarh #Obesity #VitaminB6B12 #Research #AmuNews #SubahSamachar