Rohtak News: ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंचों ने फूंका सरकार का पुतला
रोहतक। ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंचों का रोष बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सरपंचों ने 8वें दिन भी बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ते हुए नारेबाजी की। साथ ही दोपहर बाद सरकार का पुतला फूंकते हुए रोष प्रकट किया। सरपंचों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार ई-टेंडरिंग को रद्द करने व सरपंचों की शक्तियों को बहाल करने की घोषणा नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अजय देशवाल व प्रवक्ता सतेंद्र ने बताया कि ई-टेंडरिंग के खिलाफ बीडीपीओ कार्यालय पर 16 जनवरी से धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान कार्यालय पर ताला जड़ते हुए रोजाना सरपंच नारेबाजी कर रहे हैं लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। गांव के विकास कार्य सरपंचों से बेहतर कोई नहीं करवा सकता, लेकिन सरकार ई-टेंडरिंग के जरिए विकास करवाने पर अड़ी हुई है जिससे गांवों का विकास नहीं बल्कि चोर बाजारी बढ़ेगी। पिछले दो साल से गांवों में कितना विकास हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है। ग्रामीणों ने जिस आशा के साथ उन्हें सरपंच बनाया है, उसके लिए सरकार को सरपंचों की शक्तियों को बहाल करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार सरपंचों की मांग पूरी नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजीई-टेंडरिंग के खिलाफ हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के आह्वान पर सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय के बाहर सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरकार ने सरपंचों की मांग पूरी नहीं की तो प्रदेश स्तरीय कमेटी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का निर्णय लेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:41 IST
Rohtak News: ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंचों ने फूंका सरकार का पुतला #SarpanchsBurntTheEffigyOfTheGovernmentAgainstE-tendering #SubahSamachar