Roorkee News: पुराने दोस्त दिखे तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना

केएलडीवी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों के लिए रविवार देर शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी लोगों ने पुरानी यादों को ताजा किया। साथ ही अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।कार्यक्रम में वर्षाें बाद मिले दोस्तों ने एक-दूसरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगा लिया। कुछ पुराने दोस्त भावुक हो गए और उनकी आंखें छलक आईं। इस दौरान दोस्तों ने शायरी और कविताएं सुनाकर भी जमकर लुत्फ उठाया। मुरादाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर विनय शर्मा ने कहा कि स्कूल के दोस्त सबसे नजदीक होते हैं। उनसे मिलकर जो खुशी मिलती है। उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान अपने अनुभव भी साथियों से साझा किए। मुस्तजाब अली ने कहा कि यदि दृढ़ इच्छा से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। एक ऑटोमोबाइल कंपनी के जीएम संजीव सक्सेना ने कहा कि स्कूल के दौरान होने वाली दोस्ती बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस मौके पर विपिन शर्मा, संजय वर्मा, शलभ जैन, अमित पांथरी, अमित विन, मोहम्मद इस्राइल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Of happiness



Roorkee News: पुराने दोस्त दिखे तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना # #OfHappiness #SubahSamachar