Bilaspur News: एनएच किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक परिवार के सात लोग घायल
बिलासपुर। सदर थाना के तहत गंभर पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एनएच किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। कार में बैठे एक ही परिवार के सात लोग और सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। छह घायलों का उपचार जिला अस्पताल, एक घायल का स्वारघाट सीएचसी में चल रहा है, जबकि दो साल के बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार खुद घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को गंभर पुल के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी कार को टक्कर मार दी। बस का इंतजार रहा एक व्यक्ति भी ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला। कार सवार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक घायल को स्वारघाट ले गए। जिला अस्पताल से एक बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान कार सवार राजेंद्र कुमार (28), मोनिका (26), रीता (8), दीक्षा (6), मानवी (4), ध्रुव (2), लीला देवी निवासी गांव बनेड़, तहसील नालागढ़ जिला सोलन और बस का इंतजार कर रहे घायल व्यक्ति की पहचान रामपाल (58) निवासी श्री नयनादेवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि ट्रक का कब्जे में लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:40 IST
Bilaspur News: एनएच किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक परिवार के सात लोग घायल #SevenInjuredInRoadAccident #SubahSamachar