Gonda News: सम्मान बचाओ अभियान से शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार

गोंडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सम्मान बचाओ अभियान शुरू किया है। सोमवार को जिला पंचायत में एक जनसभा का आयोजन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद को चार सूत्री ज्ञापन सौंप एक बार फिर शिक्षक के पदों पर समायोजित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक समायोजन न हो तब तक के लिए सम्मानजनक वेतन दिया जाए। नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को सम्मिलित करते हुए भविष्य सुरक्षित किए जाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्रों के सम्मान की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो शिक्षामित्रों के समायोजन का कार्य कर सकती है। मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा, जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय, सुनील कुमार सिंह, राजेंद्र वर्मा, अभिमन्यु प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: सम्मान बचाओ अभियान से शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार #BasicEducation #Compaign #Shikshamitra #SubahSamachar