Shravasti News: संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की हुई मौत
गिलौला (श्रावस्ती)। संदिग्ध परिस्थितियों में गिलौला में चार और ग्रामीणों की मौत हो गई। रविवार रात हुई इस घटना में मरने वाले तीन लोगों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। जबकि मरने वालों में अधिकांश लोग शराबी थे। डीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिस ने एक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गिलौला के कुसबंधियन टोला निवासी उड़नबाज पथरकट (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारीजनों की मानें तो उसने मौत से पहले पेट में दर्द होने की शिकायत किया था। वह शराब व स्प्रिट पीने का आदी था। वहीं राजस्थान के जयपुर से आया एक विक्षिप्त करीब सात माह से गिलौला बाजार में कूड़ा एकत्र कर जीवन यापन करता था। जिसे लोग वाल्मीकि के नाम से पुकारते थे। उसकी भी रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं गिलौला कस्बे से सटे ग्राम तिलकपुर के मजरा दर्जी पुरवा के पास डेरा में रह रहे महाउत जाति के कनऊ नट (45) की भी रविवार रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं थाना क्षेत्र के ही ग्राम राजापुर खुर्द निवासी अलखराम पासी (40) को रविवार रात अचानक पेटदर्द की शिकायत हुई थी। इससे पहले कि परिवारीजन उसे अस्पताल ले जाते अलखराम की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डीएम नेहा प्रकाश, एसपी अरविंद कुमार मौर्य व एसडीएम इकौना रोहित यादव ने मृतकों के घर जाकर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए लाश का पोस्टमार्टम कराने को कहा। लेकिन परिवारीजनों ने इसे सामान्य मौत बता कर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। जबकि गिलौला पुलिस ने वाल्मीकि का शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
Shravasti News: संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की हुई मौत #Crime #SubahSamachar