शोध में बड़ा खुलासा: नई दिल्ली समेत इन पांच महानगरों की जमीन धंसने का खतरा, आठ करोड़ लोग होंगे प्रभावित

नई दिल्ली, चेन्नई समेत पांच महानगरों में 9,00 वर्ग किलोमीटर जमीन धंस सकती है। 1.3 करोड़ से अधिक इमारतों पर अध्ययन और 8 करोड़ लोगों से बातचीत में पता चला कि जमीन धंस रही। इससे 19 लाख लोग प्रति वर्ष चार मिलीमीटर से ज्यादा की दर से धंसने के जोखिम में हैं। अमेरिका स्थित वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट एंड स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 2015-23 के दौरान एकत्र किए गए उपग्रह डाटा का विश्लेषण कर पाया कि 2,400 से अधिक इमारतें पहले से संरचनात्मक क्षति के उच्च जोखिम में हैं। भूमि धंसाव बाढ़ और भूकंप के खतरों को बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा, जब किसी शहर की जमीन असमान रूप से धंसती है तो इससे नींव कमजोर हो सकती है। बिजली लाइनों को नुकसान पहुंच सकता है और ढांचागत कमजोरी बढ़ सकती है। नई दिल्ली में भू-धंसाव की दर 51 मिलीमीटर प्रति वर्ष दर्ज हुई, जो सभी शहरों में सबसे ज्यादा है। चेन्नई में 31.7 मिमी/ वर्ष, मुंबई में 26 मिमी/ वर्ष और कोलकाता में 16.4 मिमी/ वर्ष की दरें देखी गईं। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हॉटस्पॉट जैसे- बिजवासन (28.5 मिमी/वर्ष), फरीदाबाद (38.2 मिमी/वर्ष) और गाजियाबाद (20.7 मिमी/वर्ष) में तेज धंसाव देखा गया। शहरी क्षेत्रों में भी स्थानीय स्तर पर उभार पाया। जैसे- दिल्ली-एनसीआर में द्वारका के पास वाले इलाके, जहां भू-धंसाव प्रति वर्ष 15 मिलीमीटर से अधिक की दर से बढ़ रहा। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी कि शहरों ने बुनियादी ढांचे और भू-जल प्रबंधन नीतियों को नहीं सुधारा तो आज जो दबाव दिख रहा, वह भविष्य में बड़ी आपदाओं का रूप ले सकता है। इससे आने वाले दिनों में का दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई, कोलकाता और बंगलूरू की इमारतों का भी अध्ययन नेचर सस्टेनेबिलिटी पत्रिका में प्रकाशित निष्कर्षों के अनुसार, धंसाव की यही दर जारी रही तो अगले 50 वर्षों में 23,500 से ज्यादा इमारतों को भारी ढांचागत क्षति का सामना करना पड़ सकता है। अध्ययन में मुंबई, कोलकाता और बंगलूरू की इमारतों का भी अध्ययन किया गया। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट एंड स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक छात्र और प्रमुख लेखक नितेशनिर्मल सदाशिवम ने बताया कि अध्ययन किए गए शहरों में भूमि धंसाव में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में अत्यधिक भूजल का उपयोग शामिल है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भवनों का भार भी भूमि धंसाव में योगदान दे रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 05:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



शोध में बड़ा खुलासा: नई दिल्ली समेत इन पांच महानगरों की जमीन धंसने का खतरा, आठ करोड़ लोग होंगे प्रभावित #IndiaNews #National #SubahSamachar