Bageshwar News: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे मनीषा और डॉ. हरीश दफौटी

बागेश्वर। नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय कला उत्सव में पहला स्थान हासिल करने वाली राइंका सलानी की छात्रा मनीषा रावल और कला शिक्षक डॉ. हरीश दफौटी भी प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली एनसीईआरटी की ओर से दोनों को बुुलावा आया है। 18 जनवरी को शिक्षक और छात्रा दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सलानी की कक्षा नौ की छात्रा मनीषा ने भुवनेश्वर में तीन से पांच जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में पहला स्थान हासिल किया था। उन्हें दृश्य कला के स्थानीय खेल खिलौने विधा में यह पुरस्कार हासिल हुआ। जिले से राष्ट्रीय कला उत्सव में प्रथम स्थान हासिल करने वाली वह दूसरी छात्रा हैं। डॉ. दफौटी ने बताया कि एनसीईआरटी की ऑनलाइन बैठक में उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया गया है। 19 जनवरी को दोनों को दिल्ली पहुुंचना है। जहां तीन दिवसीय तैयारी शिविर में प्रतिभाग करना है। इस दौरान मनीषा वहां स्थानीय खिलौने बनाएंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका अवलोकन करेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी भागीदारी करनी है। दिल्ली से आया बुलावा, पर जिले में नहीं हुआ सम्मानबागेश्वर। राष्ट्रीय कला उत्सव की विजेता मनीषा को जहां एक ओर जहां गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का मौका मिलने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में अब तक न तो शिक्षा विभाग और न स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मानित किया। कोटमनीषा की उपलब्धि न सिर्फ जिले, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाली है। उनकी उपलब्धि से अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। मनीषा को किसी विशेष दिवस पर जिले में भी जरूर सम्मानित किया जाएगा। चक्षुपति अवस्थी, प्रभारी सीईओ बागेश्वर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cultural



Bageshwar News: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे मनीषा और डॉ. हरीश दफौटी #Cultural #SubahSamachar