Kotdwar News: बिना स्ट्रीट लाइट पसरा है अंधेरा, वन्यजीवों से जान का खतरा
तेलीबाड़ा, झंडीचौड़ पूर्वी और और हल्दूखाता तल्ला के लोग परेशान, निगम से की लाइट लगाने की मांगकोटद्वार/कण्वघाटी। जंगल से सटे शहर के विशाल क्षेत्र में कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है तो कई जगह लगी ही नहीं है। आवागमन में समस्या के साथ-साथ लोग जंगली जानवरों के हमले की आशंका से डरे-सहमे हैं। कई बार मांग करने के बावजूद नगर निगम प्रशासन पथ प्रकाश व्यवस्था में सुधार नहीं कर सका है।नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मालन पार के इलाके में जंगल से सटे तेलीबाड़ा, झंडीचौड़ पूर्वी और हल्दूखाता तल्ला में स्ट्रीट लाइट लगी ही नहीं है। स्थानीय निवासी अंजू केष्टवाल, अनिल कोठारी, गिरीश चंद्र गौड़, हिमांशु केष्टवाल, गोविंद सिंह मेहरा, आकाश कुमार, हरीश रावत, सुनीता देवी का कहना है कि लैंसडौन वन प्रभाग से सटे तेलीबाड़ा और यूपी के बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद से सटे हल्दूखाता तल्ला और झंडीचौड़ पूर्वी में अधिकांश जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दिन ढलते ही दिक्कत होती है। क्षेत्रीय लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करने के साथ साथ गुलदार, नीलगाय, सांभर, हाथी आदि वन्य जीवों के हमले का डर सताता रहता है। वहीं, इन जानवरों का रुख आबादी की ओर होने की आशंका बनी रहती है। रामदयालपुर गूलरझाला निवासी मालती केष्टवाल का कहना है कि गूलरझाला में जंगल से सटे मार्ग पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है।क्षेत्रवासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत कराने, नगर निगम से स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की गुहार करने के बावजूद इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, शहर में कई जगहों पर तकनीकी रूप से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों में सुधार की दरकार है। लोगों ने नगर निगम से शीघ्र स्ट्रीट लाइटें लगवाने और खराब लाइटों की मरम्मत कराने की मांग की है।.बोले क्षेत्रवासी- स्ट्रीट लाइट के अभाव में आवागमन में समस्या के साथ-साथ जंगली जानवर के हमले का डर भी हमेशा सताता रहता है। घने अंधेरे में कई बार जंगली जानवर वाहनों से टकरा चुके हैं। -बृजमोहन रावत- जशोधरपुर और सिगड्डी औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कर्मचारियों और श्रमिकों का आवागमन देर रात तक रहता है। सड़क से गुजरते समय श्रमिकों की सांसें भी अटकी रहती हैं। -राकेश चौधरी- वन विभाग और नगर निगम प्रशासन आम जन की सुविधा और जीवन रक्षा से जुड़े बिंदु पर तत्काल कार्य करे और इसके अलावा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराए। -अनिल कोठारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:49 IST
Kotdwar News: बिना स्ट्रीट लाइट पसरा है अंधेरा, वन्यजीवों से जान का खतरा #TheAreaIsShroudedInDarknessDueToTheLackOfStreetlights #PosingAThreatToLifeFromWildAnimals. #SubahSamachar
