Jalaun News: तीन दिन बाद भी नहीं चला मासूम का पता, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सिरसाकलार (जालौन)। मलंगा नाले में डूबे बच्चे का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा तो ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची एसडीएम ने एसडीआरएफ की टीम को तलाश शुरू कराई, इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे। विरोध प्रदर्शन के चलते करीब डेढ़ घंटे यातायात बाधित रहा। ऊद गांव के राजू सेंगर का छह वर्षीय पुत्र प्रांशु रविवार को खेलते समय नाले में गिर गया था। पुलिस ने खोताखोरों से बच्चों की तलाश शुरू कराई, लेकिन तीसरे दिन भी उसका पता नहीं लगा। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने एसडीएम सना अख्तर को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीएम ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Road Jam



Jalaun News: तीन दिन बाद भी नहीं चला मासूम का पता, ग्रामीणों ने लगाया जाम #Road #Jam #SubahSamachar