UP: ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर दूसरी बाइक से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत
बरेली के शीशगढ़ में ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शीशगढ़ थाना इलाके के गांव बीसलपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली से ओवरटेक करने पर बाइक ट्राली से टकराकर सामने से आ रही दूसरी बाइक में जा घुसी। जिसमें बाइक सवार दंपति गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और उनके साथ बैठे मासूम बच्चे ललित ( 5) , लविश (3) भी घायल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:38 IST
UP: ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर दूसरी बाइक से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत #CityStates #Bareilly #AccidentInBareilly #SubahSamachar