Meerut News: प्रदूषण पर महिलाओं सभा में रखे अपने विचार
मेरठ। कैविट्स लेडिज क्लब की मासिक सभा शनिवार को गोल्डन स्पून लाल कुर्ती में मनाई गई। सभा की शुरुआत ईश वंदना से हुई। क्लब अध्यक्ष डाॅ. कविता जैन ने सभी का स्वागत किया। अनु ने तंबोला खिलाया। अंजलि ने सभी को गेम्स खिलाए। रेखा रस्तोगी ने पहेलियां बूझी। सभी ने प्रदूषण पर अपने विचार रखे और कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से हम प्रदर्शन कम करने में सहायक हो सकते हैं। क्लब सैक्रेट्री ममता जैन ने सभी का अभार प्रकट किया। सभा में किरन, सरिता, श्वेता, पारुल, सुमन आदि का सहयोग रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:56 IST
Meerut News: प्रदूषण पर महिलाओं सभा में रखे अपने विचार #Vansh #RaghavAndArpitSelectedForAllIndiaHockeyTournament #SubahSamachar
