Meerut News: वंश, राघव और अर्पित का ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन

12 से 14 दिसंबर तक दादरी में खेला जाएगा टूर्नामेंट, एसडी सदर के छात्र हैं तीनों खिलाड़ी फोटो समाचारसंवाद मेरठ। ऑल इंडिया ओपन पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 दिसंबर तक दादरी में होगा। प्रतियोगिता में सनातन धर्म इंटर कालेज के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी प्रयागराज की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसडी सदर के हॉकी प्रशिक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अर्पित शर्मा, राघव प्रजापति और वंश गिरी का चयन हुआ है। इससे पहले भी यह तीनों खिलाड़ी महाराष्ट्र में हुई प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। जोगेंद्र ने बताया कि राघव और वंश गिरी फॉरवर्ड पोजीशन पर खेलते हैं, जबकि अर्पित शर्मा गोलकीपर हैं। तीनों के चयन पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने उन्हें बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: वंश, राघव और अर्पित का ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन #Vansh #RaghavAndArpitSelectedForAllIndiaHockeyTournament #SubahSamachar