Haldwani: छठ पूजा स्थल पर दिखी संस्कृति और परंपरा की अनूठी झलक, सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरु हुई छठी माता की पूजा

छठ पर्व के तीसरे दिन सोमवार शाम को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल पर पहुंचीं। व्रतियों ने नहर में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया और फिर छठी माता की वेदियों के पास बैठकर पूजा की। पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर पहुंचीं महिलाओं ने कांच ही बंस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, छठी माई के होए छै बरतिया सब अरग दैयले जाए, जोड़े-जोड़े फलवा सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले हो और छठी मैया के ऊंची रे अररीया ओह पर चढ़लो ना जाए आदि सुंदर भजन गाकर बिहार की संस्कृति और परंपरा के दर्शन कराए। बिजली की मालाओं से रोशन पूजा स्थल पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मौसम खराब होने के कारण सूर्य देव तो नहीं दिखे लेकिन व्रती महिलाएं आते गई और सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उन्होंने वेदी में पूजा की। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सुमित्रा प्रसाद, हेमंत बगडवाल ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर सभी को छठ पर्व की बधाई दी। स्थानीय लोक गायिका लता कुंजवाल ने पहिले पहिले हम कइनी, छठी मैया बारत तोहार गाकर समां बांध दिया। आयोजन स्थल के आसपास शाम को आतिशबाजी भी हुई। शिव विद्या सदन अमरावती कॉलोनी में भी स्थानीय वासियों ने छठ पूजा की। पूजन कार्यक्रम में प्रोफेसर एमपी सिंह, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. जेपीएन सिंह, रमेश सिंह, प्रो.बीके सिंह परिवार सहित शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Haldwani: छठ पूजा स्थल पर दिखी संस्कृति और परंपरा की अनूठी झलक, सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरु हुई छठी माता की पूजा #SubahSamachar