अंबेडकरनगर में टाई से गला घोंटकर 12वीं की छात्रा की हत्या, दुष्कर्म की आशंका

अंबेडकरनगर में घर से स्कूल के लिए निकली कक्षा 12वीं की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव धान के खेत में पड़ा मिला। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्रा शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल सुबह 8 बजे से था। दोपहर 3 बजे तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू हुई। स्कूल जाने पर पता चला कि छात्रा स्कूल नहीं आई थी। शाम 5 बजे छात्रा का शव खपुरा गांव में धान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने घटनास्थल का जायजा लेकर तीन टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबेडकरनगर में टाई से गला घोंटकर 12वीं की छात्रा की हत्या, दुष्कर्म की आशंका #SubahSamachar