मोगा पुलिस लाइन में एंटी रॉयट मॉक ड्रिल का आयोजन
मोगा पुलिस ने शहीद पुलिस कर्मियों की महान कुर्बानियों को याद करते हुए और उनके अमर योगदान का सम्मान करते हुए पुलिस लाइन में एक विशेष एंटी रॉयट मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अवसर पर मोगा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी ड्यूटी, हिम्मत और बलिदान को नमन किया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारियों को आपातकालीन स्थितियों, भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनसुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों व उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को और मजबूत बनाना था ताकि किसी भी संकट या आकस्मिक स्थिति का तुरंत और प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके। इसी क्रम में, एसएसपी मोगा के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस लाइन मोगा में बस हाइजैक की स्थिति से निपटने के लिए भी सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने अपनी तैयारी, सतर्कता और कार्रवाई का शानदार प्रदर्शन किया। यह अभ्यास डीएसपी हेडक्वार्टर की देखरेख में किया गया, जिसमें जिला आपदा प्रबंधन टीम, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस टीम की चौकसी और क्षमता की भरपूर सराहना की। यह अभ्यास न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि था, बल्कि जनसुरक्षा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति मोगा पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक भी था। ऐसे अभ्यासों के माध्यम से पुलिस कर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अधिक जागरूक और प्रोफेशनल बनाने की कोशिश की जाती है, ताकि हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखी जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 10:36 IST
मोगा पुलिस लाइन में एंटी रॉयट मॉक ड्रिल का आयोजन #SubahSamachar
